CG BREAKING: सर्चिंग के दौरान जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में भाग निकले नक्सली, मौके से 5-5 किलो के पाइप बम बरामद
स्वतंत्रबोल अगस्त
नारायणपुर 03 अगस्त 2024: नारायणपुर के कच्चापाल की पहाड़ियों पर आज सर्चिंग के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्यवाही में नक्सली भाग निकले, और इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5-5 किलो के पाईप बमों को जवानों ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। इस संयुक्त कार्यवाही में डीआरजी, बस्तर फाइटर, और बी. एस. एफ. के जवान शामिल थे। मौके पर सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है। घटना कोहकामेटा थाना इलाके की है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।