CG BREAKING: मोडिफाई सायलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई
स्वतंत्रबोल
दुर्ग 27 अगस्त 2024: पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के दिये गये निर्देश के परिपालन में एवं सतीष ठाकुर, सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के अंतर्गत मोडिफाई सायलेंसर का उपयोग करने वाले एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चालको के उपर अभियान कार्यवाही की जा रही हैं।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा कल दिनांक को यातायात जोन सिविक सेन्टर भिलाई के द्वारा सेक्टर एरिया मे एवं सूर्या मॉल क्षेत्र में मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई जिसमें कुल 15 वाहनों को जप्त कर चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए मोडिफाई सायलेंसर को कार्यवाही स्थल पर निकालकर जप्त किया गया और ऐसे वाहन चालको को भविष्य में ऐसी गलती न करने हेतु समझाईस दी गई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आगे लगातार ऐसे वाहन चालकों पर कार्यवाही की जायेगी।Jammu Kashmir Elections: कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें पार्टी ने किन नेताओं पर जताया भरोसा
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।