CG Accident : बस ने दो बाइक को मारी ठोकर, पति-पत्नी और एक युवक की मौत
स्वतंत्र बोल
जांजगीर 18 जून 2024: बिलासपुर शिवरीनारायण मेन रोड पर मेहंदी गांव के पास अनियंत्रित यात्री बस ने दो बाइक को ठोकर मारी. इस हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.
मिली जानकारी के मुताबिक, श्री साईं बस पामगढ़ से शिवरीनारायण की ओर जा रही थी. तभी मेहंदी गांव के बास अनियंत्रित होकर बस ने दो बाइक को ठोकर मार दी. इस हादसे में बाइक में सवार पति-पत्नी और दूसरे बाइक में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर हैं, जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है.राजधानी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।