दो पंचायत सचिव सस्पेंड: लाखों की हेराफेरी, जिला पंचायत सीईओ ने किया सस्पेंड

बिलासपुर 7 अक्टूबर 2022: आर्थिक अनियमितता बरतने वाले दो पंचायत सचिव को जिला पंचायत CEO ने सस्पेंड कर दिया है। दोनों सचिव अलग-अलग समय में एक ही पंचायत में पदस्थ रहे। इस दौरान उन्होंने करीब साढ़े सात लाख रुपए की हेराफेरी कर दी। उनका तबादला होने और जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उनका कारनामा सामने आया है, जिस पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। मामला कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लिटिया का है। जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत कुंवारीमुड़ा में पदस्थ सचिव केशव यादव और नवागांव सल्का के पंचायत सचिव पोलोदास कुर्रे के खिलाफ विभागीय जांच में आर्थिक अनियमितता पाई गई है।

दरअसल, दोनों सचिव अलग-अलग समय में ग्राम पंचायत लिटिया में पदस्थ थे। इस एक ही पंचायत में पदस्थापना के दौरान उन्होंने शासकीय रिकार्ड में कूटरचना कर सचिव केशव यादव ने 4 लाख 9 हजार 245 और पोलादास कुर्रे ने 3 लाख 35 हजार 718 रुपए की हेराफेरी की थी।

दोनों पंचायत सचिव के खिलाफ आर्थिक अनियमितता का की शिकायत जिला पंचायत CEO जयश्री जैन से शिकायत की गई थी, इसकी उन्होंने जांच कराई। जांच रिपोर्ट में दोनों पंचायत सचिव पर लगे आरोप सही पाए गए हैं, जिसके आधार पर उन्होंने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।

बीईओ सस्पेंड: अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन निकाला, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निलंबित, शिक्षको से मिलीभगत कर निकाले लाखो रूपए

error: Content is protected !!