सीमेंट कंपनी का अधिकारी कलेक्टर दफ्तर से गिरफ्तार, रिश्वत का मामला
स्वतंत्रबोल
रायपुर 12 सितम्बर 2024: सीमेंट कंपनी के छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर को ओडिशा के बरगढ़ कलेक्टर को रिश्वत देने की कोशिश करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी बरगढ़ कलेक्टर से मिलने के लिए पहुंचे थे, वहां उन्होंने कलेक्टर को फूलों के साथ एक मिठाई का डिब्बा भी दिया.
कलेक्टर के प्यून ने जब डिब्बा खोला, तो उसमें 500 रुपये के 4 बंडल नोट थे. बरगढ़ कलेक्टर ने तुरंत इसकी सूचना विजिलेंस टीम को दी, जिसके बाद विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंच कर अधिकारी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया.
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।