कोलकाता केस में तृणमूल विधायक के घर CBI की दबिश, निजी अस्पताल में भी तलाशी

कोलकाता केस में तृणमूल विधायक के घर CBI की दबिश, निजी अस्पताल में भी तलाशी

कोलकाता: कोलकाता में हुए बलात्कार के बाद हत्या के मामले में अब सीबीआई की एंट्री हो गई है। सीबीआई की टीम ने टीएमसी विधायक सुदीप्त रॉय के घर और नर्सिंग होम पर दबिश दी है। उनके आवास के अलावा सीबीआई अधिकारी पास ही में स्थित उनके निजी नर्सिंग होम में भी छापेमारी और तलाशी की।

आपको बता दें कि गुरुवार को सीबीआई द्वारा पूछताछ की गई और तलाशी अभियान की। इस दौरान सुदीप्त रॉय का नंबर और संदीप घोष की कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड में मिला। जांचकर्ताओं के बाहर निकलने के बाद, सुदीप्त ने एक प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि जांच हाई कोर्ट की निगरानी में चल रही है। इसलिए वह जांचकर्ताओं को हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं।

सीबीआई का यह छापेमारी अभियान आरजी कर अस्पताल में हुई महिला डॉक्टर की बलात्कार और हत्या के मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार इस मामले में सुदिप्त रॉय का बयान भी दर्ज किया जाएगा।लालबागचा राजा के दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

error: Content is protected !!