राजधानी में गोलीकांड का मामला : मुख्य शूटर सौरभ पंजाबी को पंजाब से किया गया गिरफ्तार, रायपुर लेकर पहुंची पुलिस

राजधानी में गोलीकांड का मामला : मुख्य शूटर सौरभ पंजाबी को पंजाब से किया गया गिरफ्तार, रायपुर लेकर पहुंची पुलिस

स्वतंत्रबोल
रायपुर 21 अगस्त 2024:
राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस की टीम ने मुख्य शूटर सागर उर्फ टाइटल (21 वर्ष) को पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार किया है. वहीं उसका साथी अब भी फरार है. आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर रायपुर पहुंची है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. इस पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है, जिससे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. बता दें कि मामले में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने पंजाब और झारखंड से की है.

error: Content is protected !!