रायपुर 09 सितम्बर 2023: सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने रायपुर के अंबेडकर चौक में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों को भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने भी समर्थन दिया। एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों ने इस दौरान मीडिया से चर्चा में कहा कि भर्ती परीक्षा रद्द करना चाहिए। कोर्ट ने भी परीक्षा में भ्रष्टाचार को स्वीकार किया है। हमारे साथ अन्याय हुआ है, जिसकी वजह से आज हम यहां पर खड़े हुए हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्ष 2018 से हम लगातार धरना दे रहे हैं। जब भर्ती हुई तो 10 दिन का समय दिया गया। प्री एग्जाम दिया गया। तब एग्जाम व्यापम ने लिया था।
अभ्यर्थियों ने बताया कि रिजल्ट को लिफाफे में दिया गया था, जिसमें स्पष्ट रूप से पता चल रहा है कि यहां भ्रष्टाचार हुआ है। 15 दिन का समय देकर फिजिकल हुआ। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से रद्द हो, इस संबंध में याचिका लगाई गई है। इसके साथ 2018 में भर्ती निकली थी, एक दिवसीय भर्ती थी. वनडे एग्जाम फिजिकल वह भी हमको चाहिए। बस यही मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि 2018 की भर्ती में और भी कंपीटीटर बढ़ गए, इससे हम लोगों को बहुत नुकसान हुआ। हमारी यहां ना मांगें पूरी हुई, और ना ही सरकार हमारी सुन रही है। यह सब सोची-समझी चाल है, इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।