समंदर में कूद रही महिला की कैब वाले और पुलिसकर्मियों ने बचाई जान, वीडियो

समंदर में कूद रही महिला की कैब वाले और पुलिसकर्मियों ने बचाई जान, वीडियो

मुंबई :अटल सेतु पुल Atal Setu पर बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने आत्महत्या करने के लिए समंदर में छलांग लगा दी, ठीक उसी वक्त कैब ड्राइवर ने उसे पकड़ लिया. इसके कुछ ही सेकंड बाद पुलिस टीम पहुंच गई और खुद की जान जोखिम में डालकर साहस दिखाते हुए रेलिंग पर चढ़कर महिला की जान बचाई. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 56 साल की महिला रीमा मुकेश पटेल मुलुंड मुंबई की रहने वाली हैं. रीमा ने कैब बुक की थी और अटल सेतु पुल के बीच में पहुंचने पर ड्राइवर से कार रोकने को कहा. कार से उतरने के बाद रीमा पुल की रेलिंग पर चढ़ गईं. चूंकि अटल सेतु पर जगह-जगह सीसीटीवी लगे हैं. इसलिए कंट्रोल रूम की नजर महिला पर पड़ गई.

इसके बाद कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिस ने तुरंत पेट्रोलिंग टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही चार पुलिसकर्मी ललित शिरशात, किरण मात्रे, यश सोनवणे और मयूर पाटिल तुरंत रवाना हो गए. जैसे ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचने वाले थे, उसी दौरान महिला ने समंदर में छलांग लगा दी, लेकिन कैब ड्राइवर ने फुर्ती से महिला को एक हाथ से पकड़ लिया. इसके बाद कुछ ही सेकंड में पुलिस टीम पहुंच गई और चारों पुलिसकर्मियों ने पुल की रेलिंग पर चढ़कर कैब ड्राइवर की मदद से महिला को बचा लिया. महिला एक हाउस वाइफ है. उसने ये कदम क्यों उठाया, अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस टीम इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.ट्रेनी डॉक्टर से दरिंदगी, अस्पताल पर हमला और रेप-मर्डर की उलझी पहेली… CBI तलाश रही है इन सवालों के जवाब

error: Content is protected !!