दो लड़कियों के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ाया व्यापारी, ,संचालक मौके से फरार

जबलपुर 14 दिसंबर 2022: मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में व्यापार की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा था। जहां पुलिस ने दबिश देकर दो लड़कियों के साथ एक व्यापारी को पकड़ा है। व्यापारी उनके साथ रंगरलियां मना रहा था। देह व्यापार के रैकेट का खुलासा होते ही संचालक मौके पर फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। मामला कोतवाली थाने इलाके के चेरीताल गोपाल आर्केट का है।

सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि चेरीताल के गोपाल मार्केट में फर्स्ट फ्लोर में हरीश अग्रवाल की अग्रवाल एसोसिएट एंड इंटरप्राइजेज नाम की दुकान संचालित है। उस दुकान में व्यापार की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर हमने एक युवक को वहां भेजा। जिसने पैसे देकर अंदर एंट्री ली. तब अंदर देखा गया कि दो लड़की और एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

उन्होंने बताया कि व्यापार की नाम पर सेक्स रैकेट धंधा चल रहा था। जिसका भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस की दबिश देते ही संचालक हरीश अग्रवाल मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी का नाम वीरेंद्र जैन है, जो कि दमोह जिले का रहने वाला और गल्ले का व्यापारी है। फिलहाल मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है।

फल व्यापारी से लाखों की ठगी, आरोपी ने पैसे लेकर नहीं भेजा सामान

error: Content is protected !!