8वीं पास महिलाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, इस लिंक जानिए सबकुछ

बलौदाबाजार 9 अक्टूबर 2022: एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन अंतर्गत नगर पंचायत लवन के आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के 6 पदों में आंगनबाड़ी लवन 4 वार्ड 12, आंगनबाड़ी लवन 05 वार्ड 11,आंगनबाड़ी लवन 02 वार्ड 06, आंगनबाड़ी लवन 07 (खम्हरिया 01) वार्ड 15, आंगनबाड़ी लवन 12 (खम्हरिया 02) वार्ड 14 एवं आंगनबाड़ी लवन 14 वार्ड 10 में नियुक्ति हेतु नगर पंचायत लवन से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

उक्त पदो के लिए आवेदन 14 अक्टूबर 2022 तक बंद लिफाफे में अभ्यर्थी द्वारा पंजीकृत डाक के माध्यम से एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन विकासखंड बलौदाबाजार में आवेदन कर सकते है। समयावधि समाप्त होने के पश्चात् आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। अधिक जानकारी हेतु एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन से प्राप्त कर सकते है।

कुलसचिव भर्ती में गड़बड़ी! वांछित योग्यता नहीं फिर भी अभ्यर्थी का चयन, अयोग्य को बनाया कुलसचिव.. सवालो में सीजीपीएससी

error: Content is protected !!