कैम्प में BSF के हेड कांस्टेबल की मौत

स्वतंत्र बोल
कांकेर 21 जून 2024:
 छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जहां BSF के जवान की सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। बताया गया कि जवान 94वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल था जिसकी सिर में गोली लगने की वजह से मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पखांजूर लाया गया। वहीं इस घटना की पुष्टि ASP प्रशांत शुक्ला ने की है।

दरअसल, मारबेड्डा BSF कैम्प BSF Camp के सिर में गोली लगने से जवान की मौत हो गई। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया। वहीं घटना की पुष्टि करते हुए पखांजूर ASP प्रशांत शुक्ला ने बताया कि जवान का नाम मदन कुमार है जो कि 94 वी बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ था।कवर्धा : प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक की मौत, ट्रेनिंग सेंटर में मचा हड़कंप

error: Content is protected !!