ब्रेकिंग: क्रेशर प्लांट में बड़ा हादसा, पत्थर गिरने से मशीन ऑपरेटर की मौत

मुंगेली 20 अगस्त 2023 : मुंगेली नगर जिले के खमारडीह गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। क्रेशर प्लांट में एक ऑपरेटर पर अचानक पत्थर गिर गया। जिससे पत्थर में दबकर मर गया। क्रेशर प्लांट को आक्रोशित ग्रामीणों और उनके परिजनों ने घेर लिया है। लोगों की मांग है कि क्रेसर मालिक के खिलाफ एफआईआर किया जाए और परिवार को मुआवजा दिया जाए। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया है। सरगांव थाना में यह मामला है।

मृतक ऑपरेटर, महाविचार ध्रुव, ककेडी का रहने वाला था। क्रेशर प्लांट का मालिक मोनू राजपाल भी कहा जाता है। इस घटना से क्रेशर प्लांट की सुरक्षा पर संदेह है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि प्लांट में कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं है।

मृत मशीन ऑपरेटर के परिजनों और कई ग्रामीणों ने घटना के बाद क्रेशर प्लांट का घेराव किया है। सभी क्रेसर मालिक के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे हैं और उनके परिवार को क्षतिपूर्ति देने की मांग कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।सरगांव थाना के खमारडीह गांव में एक क्रेशर प्लांट में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ, बताया गया है। प्लांट में मशीन ऑपरेटर काम करते वक्त उसके ऊपर पत्थर गिरा। इसके परिणामस्वरूप मशीन ऑपरेटर पत्थर में दब गया। पत्थर में दबे हुए ऑपरेटर को तत्काल निकाला गया और बिलासपुर के एक गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मर चुका बताया।

बड़ा हादसा : गैस सिलेंडर फटने से गिरा मकान, 3 की मौत, कई घायल

error: Content is protected !!