BREAKING : IAS रजत बंसल बनाए गए मनरेगा आयुक्त, कुलदीप शर्मा को मिली सहकारी संस्थाएं रजिस्ट्रार की अतिरिक्त जिम्मेदारी, नम्रता जैन बनीं सुकमा जिला पंचायत सीईओ
स्वतंत्र बोल
रायपुर 21 जून 2024: राज्य सरकार ने ताजा आदेश में आईएएस रजत बंसल को मनरेगा आयुक्त तो आईएएस कुलदीप शर्मा को सहकारी संस्थाएं रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इसके साथ ही आईएएस नम्रता जैन को सुकमा जिला पंचायत सीईओ नियुक्त किया है.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में वाणिज्यिक कर (जीएसटी) आयुक्त तथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अतिरिक्त प्रभार संचालक आईएएस रजत बंसल मनरेगा आयुक्त और पाठ्य पुस्तक निगम प्रबंध संचालक तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अतिरिक्त प्रभार नियंत्रक आईएएस कुलदीप शर्मा को सहकारी संस्थाएं रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन मिशन संचालक आईएएस नम्रता जैन को सुकमा जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है.CG Posting Breaking : रिटायर्ड IAS अजय सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए राज्य निर्वाचन आयुक्त
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।