स्वतंत्र बोल
रायपुर 09 नवंबर 2024. प्रदेश के जिला सहकारी बैंको में बैंककर्मियों के द्वारा घोटाले और गबन का सिलसिला जारी है, लाखो रुपये का गबन करने वाले शाखा प्रबंधक और लेखाधिकारी को अपैक्स बैंक के एमडी ने सस्पेंड कर दिया है। मामला वित्त मंत्री ओपी चौधरी के गृह जिला रायगढ़ अंतर्गत अपैक्स बैंक बरमकेला शाखा का है, जहा शाखा प्रबंधक, लेखाधिकारी और लिपिक ने मिलकर करोडो रुपये का गबन किया। बैंक के जिम्मेदार अधिकारियो ने डीएमआर खातों रुपये का लेनदेन किया और केसीसी खातों में फर्जी ऋण बांटा। शिकायत पर अपैक्स बैंक कमलनारायण कांडे ने जाँच कराया तो बड़ा घोटाला उजागर हुआ। जिसके बाद एमडी श्री कांडे ने बरमकेला शाखा के प्रबंधक डीआर बाघमार, लेखाधिकारी सुश्री मीनाक्षी मांझी और लिपिक आशीष पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
दर्जनों शाखाओ में करोडो की गड़बड़ी !
जानकारीनुसार रायगढ़ जिला अंतर्गत दर्जन भर से अधिक अपैक्स बैंक की शाखाये है। विश्वसनीय बरमकेला शाखा में बैंक कर्मियों ने फर्जीवाड़ा कर करोडो रुपये डकार गए, ऐसी ही शिकायते अन्य शाखाओ में भी है। बरमकेला शाखा में लेखाधिकारी मीनाक्षी अनुपस्थित रही, पर उसके बैंकिंग आईडी का उपयोग हुआ है।
जिला सहकारी बैंक में सीईओ बदले, उधर एमडी अपैक्स बैंक की कुर्सी खतरे में..
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।