भिलाई। ऑनलाइन महादेव सट्टा गेम खेलने वालों पर एक बार फिर से एक्शन हुआ है, पुलिस ने 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सेक्टर 1 से स्टेडियम के पास सटोरिओं को पकड़ा है। आरोपियों से 8 मोबाइल और 1.5 लाख जब्त किए गए हैं। ये आरोपी मोबाइल फोन से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। सटोरियों पर यह कार्रवाई भट्टी पुलिस द्वारा की गई है। इधर बिलासपुर में भी ऑनलाइन सट्टा खिलाते सटोरी गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों से कैश, मोबाइल और लाखों का सट्टापट्टी जब्त किया गया है। आरोपी धर्मजयगढ़ का रहने वाला है। छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने डेढ़ वर्षों में गुम हुए एक करोड़ से ज्यादा के मोबाइल किए रिकवर, उपभोक्ताओं को लौटाया
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।