धमतरी 15 मई 2023 : जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घर में युवक की खून से सनी लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, रुद्री थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगरेल गांव निवासी गणेश पटेल (40 वर्ष) की घर में खून से सनी हुई लाश मिली। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल पर रुद्री पुलिस की टीम पहुंच कर जांच में जुट गई है। वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर मामले का पता लगाने में जुटी हुई है।
BIG NEWS : IRS अधिकारी समीर वानखेड़े के घर CBI की दबिश, 29 ठिकानों की ली तलाशी
