दुर्ग 7 नवम्बर 2022: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा निरस्त होने और आरक्षण के मुद्दे को लेकर भिलाई में भाजपा ने रविवार शाम मशाल रैली निकाली। बीजेपी नेताओ ने रैली के माध्यम से राज्य सरकार पर हमला बोला। दुर्ग बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष बृजेश बृजपुरिया के कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ है जिसने एसआई की भर्ती पर रोक लगाई गई और आरक्षण का ध्यान नहीं रखा हैं। मशाल रैली टाउनशिप के सेक्टर 6 सिविक सेंटर स्थित अर्जुन रथ पार्क से शुरू हुई जो सेंट्रल एवेन्यू मार्ग से होते हुए वापस सिविक सेंटर में समाप्त हुई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।