BJP की महतारी हुंकार रैली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ भाजपाई करेंगे शक्ति प्रदर्शन

बिलासपुर 11 नवम्बर 2022: महिला अपराध, महंगाई जैसे बुनियादी मुद्दों को लेकर बीजेपी बिलासपुर में आज महतारी हुंकार रैली निकालेगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में होने वाली इस हुंकार रैली के कई सियासी मायने हैं। इस रैली के माध्यम से बीजेपी सीधे तौर पर छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल फूंकती नजर आ रही है। वहीं नया साल अब बिल्कुल दहलीज पर है और नया साल प्रदेश के सियासत के मद्देनजर इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि आने वाला वर्ष चुनावी साल है।

दरअसल बिलासपुर में आयोजित इस बड़ी रैली के माध्यम से बीजेपी अपनी राजनीतिक ताकत का विस्तार करना चाहती है। बीजेपी महतारी हुंकार रैली के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं के संवेदनशील मुद्दों को उठाएगी।

प्रदेश में शराबबंदी लागू ना होना पहले से ही एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, जिससे सर्वाधिक महिलाएं प्रभावित होती हैं। दूसरी ओर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी भी इस आयोजन को विफल करने की पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है। बहरहाल चुनावी साल से ठीक पहले बीजेपी का यह एक बड़ा आयोजन है। आज के आयोजन को एक संकेत के रूप में भी देखा जा सकता है।

आरक्षण को लेकर BJP का हल्लाबोल : प्रदेशभर में चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

error: Content is protected !!