भाजपा ने जीती एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी की आखिरी सीट, आप उम्मीदवार को नहीं मिला एक भी वोट
स्वतंत्र बोल
दिल्ली 27 सितम्बर 2024: दिल्ली एमसीडी की स्थायी समिति की आखिरी खाली सीट के लिए हुए मतदान का नतीजा सामने आ चुका है। भाजपा उम्मीदवार सुंदर सिंह ने इस सीट पर जीत हासिल की है। मतदान के दौरान भाजपा नेता को 115 वोट मिले, जबकि आप उम्मीदवार निर्मला कुमारी को शून्य वोट मिले। इस चुनाव परिणाम के साथ, अब पैनल में भाजपा के 10 सदस्य हो गए हैं, जबकि सत्तारूढ़ आप के पास केवल आठ हैं। बता दें, भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद से यह पद खाली था।
सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है स्थायी समिति
बता दें कि, स्थायी समिति दिल्ली नगर निगम की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। आज मतदान के दौरान महापौर और उप महापौर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र यादव पीठासीन अधिकारी बनाए गए थे।
मेयर ने जताई चिंता
चुनाव प्रक्रिया पर चिंता जताते हुए मेयर ने कहा कि, आज दोपहर एक बजे मतदान कराने का जो आदेश जारी किया गया है, वह अवैध और असंवैधानिक है। दिल्ली के उपराज्यपाल को सदन की कार्यवाही में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं होना चाहिए।मंत्री के ओएसडी हटाए गए, सरकार ने मूल विभाग में भेजा.. गंभीर शिकायतों पर सरकार का एक्शन

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।