रायपुर 30 जुलाई 2023: छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर छत्तीसगढ़ की सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस हर वर्ग को साधने में लगी है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा भी सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। इस बीच भाजपा नेता केदार कश्यप ने विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कई दावेदार हैं, BJP के प्रति राष्ट्र स्तर पर रुझान है। BJP में नेताओं की कमी नहीं, BJP से जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ना चाहते हैं। BJP में 10-15 दावेदार आ रहे हैं। BJP अपना क्षेत्र बढ़ा रही है। उन्होंने टिकट वितरण को लेकर कहा कि टिकट मिलने काटने का मापदंड अलग होता हैं मापदंड के मुताबिक जीतने वाले कैंडिडेट को टिकट मिलेगी।
कांग्रेस से सीधा मुकाबला नहीं कर पा रही बीजेपी : सुशील आनंद शुक्ला
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।