युवा संवाद कार्यक्रम को बीजेपी ने बताया प्रायोजित

रायपुर 12 जुलाई 2023: सीएम भूपेश बघेल के युवा संवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। बीजेपी ने इस कार्यक्रम को प्रायोजित बताया है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नलनेश ठोकने ने कहा कि इसमें प्रश्न और पूछने वाला पहले से सेट रहता है। बीजेपी ने युवाओं से सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं देने को लेकर सवाल करने का आह्वान किया है। पीएससी, व्यापम भर्ती में गड़बड़ी पर सवाल करें। बीजेपी ने कहा कि घोषणापत्र में 10 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक भर्ती में भी गड़बड़ी हुई है। इंटरव्यू में जिनका नाम नहीं था, उनका नाम चयनित सूची में आने का भी आरोप ठोकने ने लगाया।

कांग्रेस में सिर फुटौव्वल की स्थिति

बीजेपी की संगठनात्मक नियुक्ति को लेकर सीएम के सवाल पर पलटवार करते हुए ठोकने ने कहा कि कांग्रेस में पीसीसी चीफ की नियुक्ति को प्रदेश प्रभारी बदल देती हैं. कांग्रेस संगठन में सिर फुट्टवल की स्थिति है।

बीपीओ से रोजगार: युवाओ को बड़े शहरो जाने की जरुरत नहीं, प्रदेश में मिलेगा रोजगार.. सीएम भूपेश ने किया भूमिपूजन।

error: Content is protected !!