BJP Sadasyata Abhiyan 2024: आज होगा ‘बीजेपी सदस्यता अभियान’ का आगाज, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
स्वतंत्रबोल
नई दिल्ली 02 सितम्बर 2024: आज यानि 2 सितंबर से बीजेपी की सदस्यता अभियान का आगाज होने जा रहा है। पीएम मोदी आज शाम 4:30 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय विस्तार कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा के ‘संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024’ का शुभारंभ करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ नई दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार से होगा। यह जानकारी भाजपा ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के साथ एक्स हैंडल पर शेयर की है।
बीजेपी ने पीएम मोदी के संकल्प को भी उनके चित्र के साथ साझा किया है। इसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि, मैं एक ऐसा छोटा आदमी हूं जो छोटे लोगों के लिए कुछ बड़ा करना चाहता हूं। पार्टी ने लोगों से अपील की है कि दो सितंबर से शुरू हो रहे भाजपा के सदस्यता अभियान से जुड़ें। 88000024 नंबर पर मिस्ड कॉल करें। सदस्य बनें।Vande Bharat train Threat: रेलकर्मी के वाट्सऐप पर आया वंदे भारत एक्सप्रेस को उड़ाने मैसेज, MP-झारखंड समेत कई राज्यों में मचा हड़कंप
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।