मुंगेली 15 जुलाई 2023: लोरमी थाना क्षेत्र में एक बीजेपी नेता की लाश विद्युत खंभे से लटकी मिली है। बीजेपी नेता शैलेंद्र जायसवाल एक एल्डरमेन था। खेत में शैलेन्द्र का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम है। मामला जांच किया जा रहा है। लोरमी थाना प्रभारी गौरव पांडेय ने बताया कि खेत में शव पाया गया था। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि पहले लगता है कि ये सुसाइड का केस है। फिलहाल, मौत की असली वजह नहीं पता चली है। जो फॉरेंसिक टीम से किया जा रहा है। तब मौत का कारण स्पष्ट होगा। एल्डरमैन और शैलेंद्र जायसवाल दोनों बीजेपी के सदस्य थे।

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।