बीजेपी नेता लाल सिंह आर्य ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

रायपुर 01 अगस्त 2023: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का जमावड़ा रायपुर में होने जा रहा है । प्रदेश निर्माण के बाद पहली बार अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक प्रदेश में आयोजित की गई है । इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य रायपुर पहुंचे।

अनुसूचित जाति वर्ग से ताल्लुक रखने वाले इन नेताओं ने सबसे पहले अंबेडकर चौक में भीमराव अंबेडकर और इसके बाद छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को सियासी नमन किया, इस दौरान छत्तीसगढ़ के तमाम नेता मौजूद थे। अनुसूचित जाति वर्ग को साधने ये नेता तेलीबांधा स्थित गुरु घासीदास मंदिर में पूजा करने भी पहुंचे।

मंगलवार शाम को इस बैठक में शामिल होने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी रायपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और मोर्चा प्रभारी सीटी रवि भी बैठक में शामिल होंगे, रायपुर में अन्य राज्यों के मोर्चा प्रदेश प्रभारी सह प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष भी बैठक में शामिल होंगे।

बीजेपी इन नेताओं को देगी विधानसभा चुनाव में टिकट, भाजपा नेता ने दिया बड़ा बयान

error: Content is protected !!