रायपुर 22 अगस्त 2023: प्रदेश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। बयानों की छीटाकशी भी तेज हो गई है। सभी दल एक दूसरे पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिसको लेकर अब पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बड़ा बयान देते हुए कहा, बीजेपी प्रत्याशी घोषित करने के बाद पूरी तरह से फंस गई है। 21 प्रत्याशियों को देखेंगे तो हर विधानसभा में उनका विरोध हो रहा है। उनके कार्यकर्ता इस्तीफा दे रहे हैं। 21 प्रत्याशियों को भाजपा ने बलि का बकरा बनाया है। इस तरह से चलता रहा तो आने वाले महीने के अंत मे प्रत्याशियों को बदलना पड़ेगा।
वहीं सतनामी समाज के धर्मगुरू के भाजपा प्रवेश को लेकर दीपक बैज ने कहा, किसी को किसी दूसरे दल में जाना है तो आरोप लगाएंगे, लेकिन किसी के आरोप लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बेहतर काम हुआ है। सीधे गरीब जनता को सभी वर्गों को इसका लाभ मिला है। कोई राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसी दल में शामिल हो रहे हैं, उस पर कुछ नहीं कहना है। इससे कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा। सभी समाजों के लिए हमने काम किया है।
21 कैंडिडेट का हो रहा लगातार विरोध, BJP कर रही टेस्टिंग, बदलने पड़ेंगे प्रत्याशी- दीपक बैज

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।