भीड़ से उत्साहित बीजेपी: बरसते पानी में पहुंचे लाखो कार्यकर्त्ता, मोदी ने दिया नया नारा.. राज्य सरकार पर किया तीखा वार,

स्वतंत्र बोल
रायपुर 07 जुलाई 2023.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में आयोजित विजय संकल्प महारैली में राज्य सरकार पर तीखा हमला किया। मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय जोहार से किया। तीस मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया तो सरकार की उपलब्धिया भी गिनाया।
मोदी ने भाषण में माँ महामाया, गुरुघासीदास बाबा, माँ दंतेश्वरी को प्रणाम कर प्रदेश के सभी पांचो संभागो को साधने का प्रयास किया। मोदी ने सधे अंदाज में राज्य की कांग्रेस सरकार पर चुन चुन कर वार किया। मोदी ने कहा कि
” प्रदेश की कांग्रेस की सरकार ने चुनाव के पूर्व गंगा जल की सौगंध खाकर शराबबंदी का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं किया। प्रदेश में शराब घोटाला, कोल घोटाला, रेत घोटाला से यहाँ के अखबार भरे पड़े है। यहाँ के नेताओ ने हर मामले में भ्रष्टाचार किया है। कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना हुआ है छत्तीसगढ़…”

मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर अपने अंदाज में कहा कि
“जो कभी एक दूसरे को पानी पी पीकर कोसते थे, अब एकजुट होकर मंत्रणा कर रहे है, वे मेरी कब्र खोदने की बात करते है पर मोदी डरने वाला नहीं है। ये सभी एकजुट होकर भ्रष्टाचार की गारंटी देते है तो मोदी भ्रष्टाचारियो पर कार्यवाही की गारंटी देता है।”
छत्तीसगढ़ी में भाषण-
बीजेपी के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिखी। मोदी ने अपने भाषण में पहली बार छत्तीसगढ़ी में सम्बोधन किया। मोदी ने चुना के लिए कार्यकर्ताओ भी दिया “बदलबो बदलबो ए दारी कांग्रेस सरकार ला बदलबो” इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने भी छत्तीसगढ़ी में संबोधन दिया, तो मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी का फोटो लगाया गया था। मोदी के भाषण से  कार्यकर्त्ता खुश दिखे तो भारी बारिश के बाद भी लाखो कार्यकर्ताओ की भीड़ देख बीजेपी नेता भी गदगद दिखे।

कार्यक्रम में मंच में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनसुख मंडविया, रेणुका सिंह, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष चंदेल, राज्य सभा सांसद सरोज पॉंडेय सहित अधिकृत बीजेपी नेता मौजूद रहे।

BJP ने 4 राज्यों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी…जानिए अन्य प्रदेशों में किसे मिली जिम्मेदारी

 

error: Content is protected !!