बीजापुर SP जितेंद्र कुमार यादव ने शहीद STF जवानों को दी श्रद्धांजलि

बीजापुर SP जितेंद्र कुमार यादव ने शहीद STF जवानों को दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रबोल
बीजापुर 18 जुलाई 2024 :
बीजापुर Bijapur जिले में नक्‍सलियों ने एक बड़ा आईईडी ब्‍लास्‍ट IED blast किया है। इस आईईडी ब्‍लास्‍ट IED Blast में सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि चार जवान घायल हो गए है।

घायल जवानों को एयरलिफ्ट के जरिए रायपुर लाया जा रहा है। नक्‍सलियों ने यह आईईडी ब्‍लास्‍ट बीजापुर जिले के मंडमिरका के जंगलों में किया है। सर्च ऑपरेशन से लौटते समय नक्‍सलियों ने सुरक्षा बल को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्‍लास्‍ट किया।

जानकारी के अनुसार बीजापुर, सुकमा व दंतेवाड़ा के बीच सीमावर्ती एरिया में लगातार दरभा डिवीजन, पश्चिम डिवीजन बस्तर डिवीजन व मिलिट्री कंपनी नंबर दो के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर मंगलवार को एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम विशेष अभियान में निकली थी।

सर्चिंग के बाद बुधवार रात सुक्षाबलों की वापसी पर बीजापुर जिले के तर्रेंम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर दिया। जिसकी चपेट में आने से आरक्षक भरत लाल साहू व आरक्षक सतेर सिंह कांगे शहीद हो गए। SP जितेंद्र कुमार यादव ने शहीद STF जवानों को श्रद्धांजलि दी। CG: पति ने पत्नी के कपड़ों को किया आग के हवाले, चरित्र शंका में कर दी पिटाई

error: Content is protected !!