आज से हो रहा है बिग बॉस 16 का आगाज, जानें कब और कहां देख सकेंगे BB 16

मुंबई 1 अक्टूबर 2022: सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन का आज से आगाज हो रहा है। आज से आपको रोज रात को हाई पैक एक्शन ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

बिग बॉस के मेकर्स ने कुछ कंटेस्टेंट के नामों के साथ-साथ प्रोमो भी शेयर किए हैं, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। शो शुरू होने में अब सब कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप बिग बॉस 16 को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़: स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट ऐसे करें आवेदन, अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक

‘बिग बॉस 16’ का ग्रैंड प्रीमियर 1 अक्टूबर शनिवार और 2 अक्टूबर रविवार को रात 9:30 बजे से कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा शो का टेलीकास्ट सोमवार से शुक्रवार को रात 10 बजे से किया जाएगा। तो वहीं वीकेंड का वार इस बार 9.30 बजे से प्रसारित किया जाएगा।

अगर इसका प्रीमियर टीवी पर नहीं देख पाएंगे, तो घबराइए नहीं, हमारे पास आपके लिए एक खुशखबरी भी है। बिग बॉस 16 को आप अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं। ‘बिग बॉस 16’ की स्ट्रीमिंग वूट और एमएक्स प्लेयर एप पर भी होगी।

दहेज़ लोभी गिरफ्तार: दहेज़ के लिए बहु को प्रताड़ित करते थे सास ससुर, पति करता था मारपीट.. महिला की शिकायत पर तीनो गिरफ्तार

जियो के सब्सक्राइबर्स शो के ग्रैंड फिनाले को जियो टीवी पर लाइव देख सकते हैं जबकि एयरटेल के ग्राहक इसे एयरटेल एक्सस्ट्रीम पर लाइव देख पाएंगे। इसके अलावा आपको जागरण डॉट कॉम पर भी शो से जुड़ी पल-पल की अपडेट मिलेगी।

बिग बॉस 16 में काफी सारे बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ा चेंज है वीकेंड का वार का, यह अब शनिवार, रविवार की जगह शुक्रवार और शनिवार को दिखाया जाएगा। मतलब अब सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते शुक्रवार को भी नजर आएंगे। जहां तक बात शो के थीम की है, तो उसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। प्रोमो में सलमान कहते हुए नजर आए थे कि इस बार बिग बॉस खुद अपना गेम खेलेंगे।

सलमान खान ने कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर 27 सितंबर को तजाकिस्तान के अब्दु रोजिक से मीडिया को मिलवाया है। इसके अलावा जिन सेलेब्स के नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं, वो हैं निमरित कौर अहलूवालिया, गौतम विग और सुंबुल तौकीर।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज पहुंचेंगी अमेठी, इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल

error: Content is protected !!