संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों पर एस्मा लगाए जाने को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

रायपुर 12 जुलाई 2023: उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdeo) नई दिल्ली प्रवास से राजधानी रायपुर लौटें। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा की। टीएस सिंहदेव ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से हुए मुलाकात की जानकरी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हवाई सेवा को लेकर बातचीत हुई है। इसके साथ ही GST विभाग की बैठक और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर एस्मा लगाए जाने पर अपना बयान दिया.डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात हुई। उनसे अंबिकापुर हवाई पट्टी को लेकर चर्चा हुई। हवाई पट्टी के संबंध में 67 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई। कुछ तकनीकी समस्याएं हैं, उसे जल्द दूर किया जायगा। इसके साथ ही बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार पर भी चर्चा हुई। आर्मी से जमीन वापस मिल गई है। विस्तार के लिए सरकार जल्द प्रस्ताव केंद्र को देगी।

GST विभाग की बैठक पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कल 8 घंटे तक बैठक चली है। बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग का मुद्दा था। इससे 28 परसेंट से फेस वैल्यू पर टैक्स लिया जाएगा। इस फैसले से राजस्व बढ़ेगा। प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों पर एस्मा लगाए जाने पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं बाहर था, इसकी जानकारी नहीं है। एस्मा लगा हुआ है उसके अंतर्गत कार्रवाई करनी पड़ेगी। जनहित में ऐसे फैसले लेने पड़ते है।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन संविदा भर्ती विवादों में, अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी का लगाया आरोप… स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत

error: Content is protected !!