गांजा का खेप पकड़ाया: कुम्हारी टोल नाका में बोलेरो से 6 लाख का गांजा बरामद, गांजा रखने बनाया था स्पेशल केबिन

दुर्ग 29 सितम्बर 2022: कुम्हारी टोल नाके पर गांजे की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को गांजा तस्करी की गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने घेराबंदी कर तस्करो को टोलप्लाजा में पकड़ा।

जानकारी अनुसार इंदौर की एनसीबी जोनल ऑफिस की टीम को छत्तीसगढ़ के रास्ते उड़ीसा से नागपुर की तरफ गांजा तस्करी की सूचना मिली, जिस पर एनसीबी ने कुम्हारी थाना पुलिस की मदद से बुधवार सुबह से ही कुम्हारी टोलनाके पर नाकेबंदी कर रखी थी और मिले हुए इनपुट के आधार पर वाहनों पर नजर रखे हुए थे। संदेह के आधार पर पुलिस ने देर रात उड़ीसा पासिंग दो बोलेरो को रोका और थाने लाकर तलाशी ली गई। उसमें छत कटवाकर बनवाये गए स्पेशल बॉक्स में स्पेशल पैकिंग कर गांजा भरा हुआ था, जिसकी बाजार कीमत 6 लाख बताई गई है। पुलिस ने मादक पदार्थो के साथ पम्पा पुष्पा राव और कोडिरिया बाबूराव को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं और ओडिशा के मलकानगिरी से नागपुर तक गांजा पहुँचाना था, जिसके बदले में उन्हें 50 हजार रूपये मिलते।

एनसीबी की टीम ने इन दोनों बोलेरो से करीब 300 किलो से ज्यादा का गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत 6 लाख रूपयो से ज्यादा बताई जा रही है। एनसीबी की टीम तस्करी गैंग पर पिछले एक महीने से नजर रखे हुए थे जिसके बाद कुम्हारी पुलिस के साथ मिलकर ये बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

दहेज़ लोभी गिरफ्तार: दहेज़ के लिए बहु को प्रताड़ित करते थे सास ससुर, पति करता था मारपीट.. महिला की शिकायत पर तीनो गिरफ्तार

error: Content is protected !!