राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों के नियमितिकरण को लेकर बड़ी खबर, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कही ये बात…
स्वतंत्रबोल
रायपुर 07 अगस्त 2024: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बुधवार को मीडिया से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं समेंत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों के नियमितिकरण को लेकर कहा कि दूसरे राज्यों से नियमितिकरण की प्रक्रिया को समझने के बाद छत्तीसगढ़ में कार्रयरत कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार से उन्हें नियमित करने की मांग रखी जाएगी.
मंत्री जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों के लिए जो वेतन वृद्धि का 27% है, जो मनोफेस्टो में शामिल है, उसके लिया प्रक्रिया की जा रही है. इसके अलावा कर्मचारियों के नियुक्तिकरण के लिए सरकार अन्य राज्यों में जारी योजनाओं और कानूनों को अध्ययन कर प्रक्रिया के मार्ग को समझेगी. उन्होंने कहा कि यदि किसी राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों का नियमितिकरण किया गया होगा, तो हम उसे उदाहरण मानते हुए भारत सरकार से छ्त्तीसगढ़ में भी नियमितिकरण की मांग रखेंगे.
अवेयरनेस प्रोग्राम से डॉग बाइट के मामलों पर लगेगी रोक
वहीं प्रदेश में डॉग बाइट के बढ़ते मामलों को लेकर श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कुत्ते के काटने से पहले तक वह हमारे विभाग के अधीन नहीं आता है. कुत्ता जब काट ले, तब वह हमारे विभाग के अधीन आता है. तब हम चाहेंगे कि हमारे पास ऐसे एक भी केस ऐसे ना आए. हालांकि हमारे पास डॉग बाइट के बाद लगने वाले रेबीज के इंजेक्शन हर जगह उपलब्ध है.
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से कुत्तों की संख्या बढ़ रही है, निश्चित रूप से उनको मारना तो नहीं चाहिए. इसलिए जो लोग कुत्ते पालते हैं, उन्हें आवारा ना छोड़ें, ऐसे अवेयरनेस प्रोग्राम चला कर लोगों को जागरूक किया जा सकता है.
प्रदेश में मौसमी बीमारियों की स्थिति पर है पूरा नियंत्रण : श्याम बिहारी जायसवाल
मौसमी बीमारी को लेकर मंत्री जायसवाल ने कहा कि यह मौसमी बीमारियों का सीजन है. इसे देखते ही स्वास्थ्य विभाग के सभी मितानिनों से लेकर प्रदेश के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हमने विशेष रूप से एक्टिव रहने को कहा है. उसके लिए एक हजार से अधिक रैपिड रिस्पांस टीम बनाया है. सभी जिलों की मॉनिटरिंग की जा रही है. कहीं भी प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं है, जो हमारे नियंत्रण से बाहर हो.
700 अतिरिक्त बेड की मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा
उन्होंने आगे कहा कि यदि मेकाहारा की बात करें तो यह हमारे लिए सुखद भी है कि कैपेसिटी से कहीं डबल संख्या में पेशेंट हमारे यहां आ रहे हैं. सरकारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है, इसको देखते हुए पिछले बजट में 700 अतिरिक्त बेड वाले नये अस्पताल सेटअप की स्वीकृति मिली है.
CG MSC की बैठक पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल का बयान
वहीं CG MSC बैठक पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि पुराने टेंडर जो 2017-18 से अभी तक चले आ रहे थे, विशेष रूप से ऐसे टेंडर जिनमें एक बार रेट कॉन्ट्रैक्ट होने के बाद निरंतर उसे पर उसी दर पर खरीदी चालू था, ऐसे सभी टेंडरों में दवाइयों को छोड़कर सभी को निरस्त कर दिए गए हैं. अब से पूरी खरीदी जेम पोर्टल पर होगी. जो जेमपोर्टल पर उपलब्ध नहीं होगा उसे टेंडर करके खरीदा जाएगा.हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह 2024: SSP रायपुर संतोष सिंह को CM साय ने दी डॉक्टरेट की उपाधि
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।