बढ़ा जीएसटी कलेक्शन: सितंबर में 26 प्रतिशत बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, वित्त मंत्रालय ने जारी किया डेटा

नई दिल्ली 1 अक्टूबर 2022: देश का जीएसटी कलेक्शन सितंबर में 26 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये हो गया है, यह लगातार सातवां महीना है जब देश का जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक बना हुआ है। देश के जीएसटी कलेक्शन में ऐसे समय पर बढ़ोतरी हो रही है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका बनी हुई है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2022 में जीएसटी कलेक्शन का कुल आंकड़ा 1,47,686 करोड़ रुपये रहा है।

BIG BREAKING : CG में 68 करोड़ रुपये के GST की चोरी, सेंट्रल जीएसटी की 7 संस्थानों में दबिश, अपराध दर्ज

जिसमें से सेंट्रल जीएसटी 25,271 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 31,813 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी 80,464 करोड़ रुपये (इसमें आयातित सामान पर वसूली जाने वाली 41,125 करोड़ रुपये की जीएसटी शामिल है) रही है। इसके साथ ही सरकार ने 10,137 करोड़ रुपये का सेस (इसमें आयातित सामान पर वसूला गया 856 करोड़ रुपये का सेस शामिल है) वसूला है। सितंबर 2022 में जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सितंबर आयातित वस्तुओं पर लगने वाली जीएसटी होने वाली आय में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से होने वाली आय में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

धमकीयों से नहीं डरेगा स्वतंत्रबोल: जीएसटी में फर्जीवाड़े की खबर से बौखलाया संचालक, स्वतंत्रबोल को भेजा मानहानि का नोटिस.. दी कार्यवाही की धमकी

पिछले सात महीनों से लगातार जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक बना हुआ है और यह आठवीं बार है जब देश का जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ के पार गया है।

जीएसटी चोरी में कारोबारी गिरफ्तार: बोगस बिल से की करोडो का टैक्स चोरी, जीएसटी टीम ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!