भोपाल 09 मई 2023. खरगोन में यात्री बस पुल से गिरने से 20 की मौत हो गई है, हादसे में कई अन्य भी घायल है। दुर्घटना में बस कर परखच्चे उड़ गए है। मौके पर कलेक्टर, एसपी सहित बचाव टीम घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भेजने में जुटे हुए है। जानकारी के मुताबिक बस श्रीखंडी से इंदौर जा रही थी। इस दौरान दसवा, डोंगरगांव के बीच बोटाड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बस क्रमांक एमपी 10 पी 7755 पचास फीट नीचे जा गिरी। बस 35 सीटर थी, पर 50 से अधिक लोग सवार थे।
अस्पताल में भर्ती-
हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। राज्य सरकार ने बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि, गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि
“बेहद दुखद घटना है, घटनास्थल पर अधिकारी तत्काल पहुंच गए हैं.. घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।”
