मानहानि मामले में राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से बड़ा झटका, CM भूपेश समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने किया प्रदर्शन

रायपुर 07 जुलाई 2023: मोदी सरनेम मामले में गुजरात हाईकोर्ट से राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी गई है। जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने आज का सभी संगठनात्मक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। सीएम बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव राहुल गांधी मामले में अम्बेडकर चौक में आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव भी शामिल हुए। जहां कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। बता दें कि मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है। इस मामले में अब राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि, राहुल गाँधी ने अर्पित की श्रद्धांजलि और हुए भावुक

error: Content is protected !!