सीएम भूपेश बघेल का बड़ा आरोप, बीजेपी की कठपुतली बन गया है राजभवन

रायपुर 16 दिसंबर 2022: सीएम भूपेश बघेल ने आरक्षण विधेयक को लेकर राजभवन पर अब तक सबसे बड़ा आरोप लगाया है। बघेल ने कहा कि राजभवन बीजेपी की कठपुतली बन गया है। माना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बघेल ने कहा कि राज्यपाल को विधिक सलाहकार गलत जानकारी दे रहे हैं।

राजभवन के अधिकारी बीजेपी की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं। बीजेपी के इशारों पर काम करना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा के हाथों राजभवन में खेल हो रहा है। बघेल ने कहा कि आरक्षण किसी एक वर्ग के लिए नहीं होता। क्या राजभवन के अधिकारी विधानसभा से बड़े हो गए हैं। राजनीतिक पार्टी के हाथों खेल हो रहा है।

सीएम भूपेश बघेल हिमाचल पहुंचे,कांग्रेस ने बुलाई नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक

error: Content is protected !!