DRI की टीम ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम, 3 करोड़ से अधिक का सोना किया जब्त

इंदौर 7 सितम्बर 2022: इंदौर DRI की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक कार से 3 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर इतने शातिर थे की सोने को छिपाने के लिए कार में एक खुफिया डिग्गी बनाये हुए थे.

इंदौर। शहर में DRI की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तकरीबन 3 करोड़ से अधिक का सोना बरामद किया है. तस्करों द्वारा इस सोने को खुफिया तरीके से इंदौर लाया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान डीआरआई की टीम को पूरे मामले की सूचना मिल गई जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी संख्या में सोना पकड़ा है. डीआरआई की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कार में बना रखी थी खुफिया डिग्गी: DRI (Directorate of Revenue Intelligence) के द्वारा लगातार सोना तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में DRI की टीम को सूचना मिली कि कुछ बदमाश विदेशी सोने को मुंबई से इंदौर कार में लेकर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर DRI की टीम ने एबी रोड पर कार को रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उसमें कहीं भी सोना नहीं मिला. बदमाशों ने कार में एक खुफिया डिग्गी बनाई हुई थी. जिसमें सोना छिपाकर रखा था.

दो तस्कर गिरफ्तार: जब डीआरआई के अधिकारियों ने कार की बारीकी से तलाशी ली तो उसमें एक खुफिया डिग्गी नजर आई. उसको जब खोलकर देखा तो उसमें तकरीबन 3 करोड़ से अधिक का सोना रखा मिला. सोने का वजन तकरीबन 7.1 किलोग्राम था. DRI की टीम ने सोने को जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीआरआई लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, टीम ने आने वाले समय में कुछ और बड़े खुलासे करने की बात कही है.

error: Content is protected !!