बड़ी कार्रवाई: एक साथ सैंकड़ों शिक्षको के उपर गिरी गाज , शिक्षको में मचा हड़कंप,प ढ़िए पूरी खबर

बलौदाबाजार 23 सितम्बर 2022: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है। टी एल बैठक में बार बार निर्देश मिलने के बाद भी कलेक्टर के निर्देशों की अवहेलना करने वाले शिक्षको के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है।कलेक्टर ने एकमुश्त 200 शिक्षको को नोटिस थमाया है।

मामला प्रदेश के बलौदा बाजार जिले का है।जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने स्कूली बच्चों के जाती प्रमाण पत्र बनाने में लेट लतीफ करने वाले जिले के 200 से भी अधिक प्रधानपाठको और प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।बताया जा रहा है कि टी एल की बैठक में कलेक्टर के द्वारा बार बार जाती प्रमाण पत्र को लेकर प्राचार्यो और स्कूल के प्रधानपाठकों को निर्देशित किया जा रहा था।

जाति प्रमाणपत्र में लेट लतीफ करने की कलेक्टर के पास लगातार शिकायतें आ रही थी। शिकायतो और छात्रों की समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूल के प्राचार्यो और प्रधानपाठकों को निर्देशित किया था कि जाति प्रमाणपत्र बनाने में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए लेकिन जब इन सबके बाद भी कोई प्रगति सामने नहीं आई तो कलेक्टर ने आखिरी में लापरवाही बरतने वाले प्रधानपाठकों और प्राचार्यो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें थोक में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दे दिए।

DRI की टीम ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम, 3 करोड़ से अधिक का सोना किया जब्त

कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने बलौदा बाजार, सिमगा, भाटापारा, पलारी, कसडोल के सैकड़ों शासकीय स्कूलों के प्रधान पाठक को नोटिस जारी कर लौटती डाक से जवाब तलब किया है।कलेक्टर की इस कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।

error: Content is protected !!