राजनांदगांव 17 जुलाई 2023: बास्केटबाॅल की नर्सरी राजनांदगांव के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। थाईलैण्ड में 13-19 अगस्त तक आयोजित फीबा वुमेन्स एशिया कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता और 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक हेंगजाव चीन में आयोजित एशियन गेम्स मे भाग लेने वाली भारतीय महिला बास्केटबाॅल टीम का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजनांदगांव में किया जा रहा है।
प्रथम फेस में यह कैम्प राजनांदगांव में दिनांक 17 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. टीम के एशिया कप में खेल के आने के बाद अगला कैम्प भारतीय ओलंपिक निर्धारित करेगा. राजनांदगांव में आयोजित इस कैम्प में 29 महिला खिलाड़ी भाग लेंगी, उसमें से चयनित 12 खिलाड़ी एशियाकप और एशियन गेम्स में भाग लेंगी।
इस केम्प में देश के कई राज्यों और विभिन्न रेल्वे की श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी भाग लेने आएंगी। इसमें छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की मोनी अडला भी भाग लेंगी। जो भिलाई की मूल निवासी हैं। टीम के कोच एस भास्कर तमिलनाडु , कालवा राजेश्वर राव साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव और मीनालता तमिलनाडु होंगी, जबकि अहाना पुरानिक टीम की फिजियो होंगी।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।