बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नव निर्माणाधीन अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र (UltraTech Cement Plant) में बड़ा हादसा हुआ है. कार्य के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई है. इस हादसे से कंपनी में तनाव का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही की वजह से मजदूर की जान गई है. घटना के बाद मजदूरों में प्रबंधन के खिलाफ भारी आक्रोश है. सभी मजदूर काम बंद कर प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है.
WhatsApp Group
|
Join Now |
Facebook Page
|
Follow Now |
Twitter
|
Follow Us |
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
जानकारी के अनुसार, कुकुरडीह गांव में नव निर्माणाधीन अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में कार्य करते समय करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई. इस घटना से सीमेंट प्लांट के आक्रोशित मजदूरों ने काम बंद कर दिया. मजदूरों की मांग है कि मुआवजा और पीड़ित परिवार को नौकरी दी जाए. मृतक मजदूर का नाम श्रीकांत बिहार निवासी बताया जा रहा है. वह हाजी बाबा ग्रुप में पेटी कांन्टेक्टर के अंदर काम करता था. घटना के बाद से प्रबंधन सामने नहीं आ रहा है. फ़िलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है.

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।