भारत जोड़ो यात्रा : लगातार मिल रहे जन समर्थन से नफरत फैलाने वालों को लगेगा बड़ा झटका – रविंद्र चौबे

रायपुर 7 नवम्बर 2022: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yatra) को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है और पूरे हिन्दुस्तान के सारे संप्रदाय के लोगों द्वारा जिस तरह लगातार यात्रा का स्वागत किया जा रहा है। इसे देखते हुए मुझे ऐसा लगता है कि नफ़रत की आग फैलाने वाले लोगों को बड़ा झटका लगेगा। बता दें कि राहुल गांधी ने 60 दिनों में अब तक करीब पौने 2000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है।

मंत्री चौबे ने कहा कि राहुल गांधी पर जो लोग आरोप लगाते थे, अब उनकी समझ में आ रहा है कि हिन्दुस्तान के सभी प्रकार के, सभी वर्गों के, सभी समुदाय के लोगों का राहुल के साथ जुड़ाव हो रहा है। मैं ऐसा समझता हूं कि यात्रा धीरे-धीरे जिस तरह से आगे बढ़ रही है। उसी तरह राहुल गांधी के साथ जनसैलाब का हुजूम दिखाई दे रहा है।

महाराष्ट्र और एमपी में शामिल होंगे नेता और कार्यकर्ता

रविंद्र चौबे ने कहा कि अभी यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाली है। जिसमें हमारे प्रदेश से भी कुछ नेता शामिल होंगे। इसके बाद यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। जो खंडवा के रास्ते इंदौर, उज्जैन, रतलाम होते हुए आगर मालवा से राजस्थान प्रवेश करेगी। इसमें भी छत्तीसगढ़ के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

भारत जोड़ो यात्रा से उनको सोच समझकर बोलने में मिलेगी मदद- सुमित्रा महाजन

error: Content is protected !!