दुर्ग में नहीं थम रहा सट्टे का कारोबार: कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरिए को पुलिस ने दबोचा, नकदी और मोबाइल समेत गाड़ी जब्त

दुर्ग में नहीं थम रहा सट्टे का कारोबार: कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरिए को पुलिस ने दबोचा, नकदी और मोबाइल समेत गाड़ी जब्त

स्वतंत्रबोल
रायपुर05 अगस्त 2024:
भिलाई में महादेव ऐप और अन्य ऑनलाइन गेमिंग ऐप के पैनल संचालकों पर दुर्ग पुलिस नकेल कसने में लगी है। इस बार पुलिस ने रेड्डी अन्ना ऐप के पैनल नंबर 128 का संचालन करने वाले खुर्शीपार निवासी हर्ष कुमार को पकड़ा है। आरोपी युवक खुर्शीपार के दुर्गा मंदिर वार्ड में हर्ष किराना और मोबाइल की दुकान चलाता है, लेकिन इसकी आड़ में ऑनलाइन सट्टा भी खिलवाता था।

error: Content is protected !!