Bengal Bandh: कोलकाता में इंसाफ के लिए ‘आक्रोश’, हिरासत में लॉकेट चटर्जी, कहा- मेरा कुछ नहीं..

Bengal Bandh: कोलकाता में इंसाफ के लिए ‘आक्रोश’, हिरासत में लॉकेट चटर्जी, कहा- मेरा कुछ नहीं..

कोलकाता: कोलकाता में आरजी कर अस्तपताल की लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस केस को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। कल मंलगवार को पूरे बंगाल में नबन्ना मार्च किया गया। जिसके बाद आज पूरे बंगाल को 12 घंटे के लिए बंद करने का आह्वान किया है। बंगाल बंद के विरोध में प्रदेश भाजपा द्वारा बुधवार को बुलाए गए 12 घंटे के बंगाल बंद का व्यापक असर दिख रहा है।

आज सुबह से ही बंद के समर्थक सड़कों पर उतरे है और हावड़ा व सियालदह मंडल सहित कई जगहों पर ट्रेन सेवा को बाधित कर दिया। विभिन्न स्टेशनों पर बंद समर्थक ट्रेन के सामने खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे दूरगामी ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है। वहीं बंद के बीच बीजेपी नेता पर फायरिंग हुई है। इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं।

भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी हिरासत

विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस ने भाजपा लॉकेट चटर्जी को हिरासत में ले लिया है। भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि “कुछ नहीं होगा, जितना ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया जाएगा, उतने ज़्यादा लोग विरोध में शामिल होंगे। यह लोगों का गुस्सा है और वे सड़क पर हैं। पुलिस लोगों को हिरासत में ले सकती है लेकिन विचार को नहीं।”छत्तीसगढ़ में होगी आफत की बारिश! इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, घर से निकलने से पहले जानें मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

error: Content is protected !!