रहे सावधान! सरिया सप्लाई-बस की बुकिंग कैंसिल करने के नाम पर ठगी, ऐसे फंसाया
गाजियाबाद: गाजियाबाद में साइबर ठगी के दो मामले सामने आए हैं, जिसमें अपराधियों ने अलग-अलग तरीकों से दो लोगों को निशाना बनाते हुए 25 लाख रुपए ठग लिए। पहले मामले में टाटा स्टील की फर्जी वेबसाइट बनाकर सरिया सप्लाई के नाम पर 17.17 लाख रुपए की ठगी की, तो दूसरे मामले में बस की बुकिंग कैंसिल करने के लिए ऐप डाउनलोड कर खाते से 7.20 लाख रुपए साफ कर दिए। दोनों मामलों में साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामलों की जांच शुरू कर दी है।
मेरठ रोड स्थित विला आनंदम सोसाइटी में रहने वाले राजीव त्यागी का कहना है कि उनका कंस्ट्रक्शन का काम है। उन्हें सरिये की जरूरत थी, जिसके लिए उन्होंने गूगल पर टाटा स्टील का संपर्क नंबर सर्च किया था। टाटा स्टील की वेबसाइट देख उन्होंने उसमें दिए नंबर पर कॉल किया तो सामने वाले ने खुद को टाटा स्टील का कर्मचारी बताया। सरिये की जरूरत बताने पर उसने टाटा स्टील के लैटरपैड पर कोटेशन भेज दी। इस पर उन्होंने आरोपी द्वारा दिए गए खाता नंबर पर 14 टन सरिये के 17.17 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। हालांकि शुरू में उन्होंने कम रकम ट्रांसफर की थी। लेकिन सरिया न मिलने पर आरोपी ने अलग-अलग बहानों से उनसे पूरी रकम ट्रांसफर करा ली। ठगी का पता लगने पर त्यागी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
वहीं दूसरे केस में वसुंधरा सेक्टर-14 में रहने वाले प्रवीण सिंह का कहना है कि उन्होंने रेड बस ऐप पर लखनऊ से दिल्ली की बस बुक की थी। तारीख गलत होने के कारण उन्हें बुकिंग कैंसिल करानी थी। ऑनलाइन बुकिंग होने के कारण उन्होंने टिकट कैंसल कराने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर खोजा। इस नंबर पर कॉल करने पर उनसे एक ऐप डाउनलोड कराई गई और डेबिट कार्ड के आखिरी चार अंक पूछे गए। इसके बाद मोबाइल पर आया ओटीपी मांगा गया। इसे बताते ही खाते से 7.20 लाख रुपए कट गए। ADCP क्राइम सच्चिदानंद का कहना है कि दोनों मामलों में केस दर्ज कर जालसाजों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
हनीट्रैप गैंग: कारोबारी को बनाया निशाना, महिलाएं अमीर-पैसे वाले लोगों को टारगेट करती