स्वतंत्र बोल
रायपुर 16 सितंबर 2024. राजधानी के लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक में प्रबंधन पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। बैंक प्रबंधन पर महिला खाताधारकों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर लोन जारी करने और फिर वसूली करने का आरोप है।
जानकारिनुसार लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक में खाताधारक महिलाओ को फर्जी तरीके से लोन जारी किया। महिलाओ की इसकी जानकारी महतारी वंदन योजना जमा हुआ पैसो को निकालने पहुंची तो उन्हें जानकारी हुई। विश्वस्त जानकारिनुसार बैंक प्रबंधन ने बड़े पैमाने पर लोन के नामा पर फर्जीवाडा हुआ है।
विधानसभा में उठा मामला-
खाताधारकों के नाम पर फर्जी तरीके से लोन जारी करने और फिर वसूले करने का मामला विधानसभा के बजट सत्र में दो विधायको ने उठाया था ,विधायकों ने धयानाकर्षण के माध्यम से सहकारिता मंत्री केदार कश्यप का ध्यान आकर्षित करना चाहा था। जिसके बाद पंजीयक सहकारिता विभाग ने जाँच के आदेश जारी किया है। सहकारिता विभाग की टीम बैंक जाँच करने पहुंची थी। बैंक की चेयरपर्सन सत्यबाला अग्रवाल है। गड़बड़ी के आरोपों पर बैंक के एमडी मंजीत सिंह हुरा ने कहा कि
“गड़बड़ी के आरोप निराधार है, सहकारिता विभाग की टीम ने जानकारी मांगा है.. टीम जाँच करने आई थी, उन्हें सभी दस्तावेज दिखाया गया है।”
जिला सहकारी बैंक में सीईओ बदले, उधर एमडी अपैक्स बैंक की कुर्सी खतरे में..
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।