Bangla Bandh: बंगाल में बंद के बीच बवाल, कई जगहों पर झड़पें-आगजनी, BJP नेता की कार पर फायरिंग

Bangla Bandh: बंगाल में बंद के बीच बवाल, कई जगहों पर झड़पें-आगजनी, BJP नेता की कार पर फायरिंग

कोलकाताः कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस को लेकर भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा आज सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बंद का आह्वान किया है। इस बंद को नबन्ना मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है।

बंद के दौरान कई जगह से हिंसा और आगजनी की खबरें आ रही हैं।जानकारी के मुताबिक, मुर्शिदाबाद में एक शख्स की पिटाई की गई। आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने उस पर हमला किया। इसके अलावा उत्तरी दिनाजपुर में आगजनी की खबर है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, हुगली में लोगों ने रेलवे पटरियों पर डेरा डाल दिया है। इस वजह से रेल यातायात भी प्रभावित है।

बंगाल में बीजेपी नेता की कार पर फायरिंग

बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि भाटपारा में बीजेपी नेता की कार पर 6 राउंड फायरिंग की गई है। ये घटना कैमरे में कैद हुई है। कुछ स्थानीय बदमाशों ने भाटपारा में स्थानीय नेता प्रियांगु पांडे की कार पर फायरिंग की। इसके बाद वहां से फरार हो गए। अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि गोलीबारी में बीजेपी नेता रवि सिंह घायल हो गए हैं। प्रदेश बीजेपी द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद के बीच प्रियांगु पांडे की कार पर फायरिंग की गई है।

Bangla Bandh: बंगाल में बंद के बीच बवाल, कई जगहों पर झड़पें-आगजनी, BJP नेता की कार पर फायरिंग

एनबीएसटीसी के ड्राइवरों ने सुरक्षा के लिए पहना हेलमेट

कूचबिहार में उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की बसों के ड्राइवर हेलमेट पहने नजर आए। कल नबन्ना अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस के इस्तेमाल के बाद राज्य सरकार के विरोध में बीजेपी ने 12 घंटे का ‘बंगाल बंद’ बुलाया है। एक बस ड्राइवर ने कहा, “आज बंद के कारण हम हेलमेट पहन रहे हैं। विभाग ने हमें हेलमेट दिया है।”

मेट्रो स्टेशन बंद कराने की हुई कोशिश

कोलकाता के श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन भी बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे हैं। मेट्रो को बंद कराने की कोशिश की गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मौके से हटाया। कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर भी बीजेपी के बंद का असर दिख रहा है। बीजेपी के कार्यकर्ता कल छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।Social Media Platform ‘X’ Down: फिर डाउन हुआ सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’, यूजर्स को हो रही ये परेशानी

error: Content is protected !!