बलौदाबाजार: एक साथ 22 गायों की मौत, सड़क पर ही मिले सभी मवेशियों के शव, मचा हड़कंप
बलौदाबाजार: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सड़कों पर 22 गायों को शव मिला है। बताया जा रहा है कि सड़कों पर गायों की शव पड़ा हुआ था। गौवंश की मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। इतनी बड़ी संख्या में मृत गाय मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि कांजी हाउस के एक कमरे पर पर बड़ी संख्या में गायों को ठूस ठूस कर रखा गया था। यहां गायों के लिए किसी प्रकार की चारा पानी की व्यवस्था नहीं थी। इस बात की जानकारी जब तहसीदार को लगी तो उन्होंने मौके पर कांजी हाउस पहुंचे और मामले की जांच की। जहां बड़ी संख्या में एक ही कमरे पर गायों को रखा गया था। जिसमें 30 गायों की मौत हो चुकी थी।CG Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, अगले 4 दिनों तक लगातार झमाझम बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।