स्वतंत्र बोल
रायपुर/बिलासपुर 14 मार्च 2024. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बंगाल के संघचालक के साथ ट्रैन में कुछ लोगो ने मारपीट कर दी, उन पर प्राणघातक हमला किया। आरएसएस के बंगाल प्रान्त के संघचालक रविंद्र नाथ बनर्जी आजाद हिन्द एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे, वे 12 मार्च को बिलासपुर से रायपुर सफर कर रहे थे, इसी दौरान बिलासपुर स्टेशन में ट्रैन में उन पर हमला हुआ। पुलिस से शिकायत के बाद गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
घटना के संबंध में सामने आई जानकारी अनुसार आजाद हिन्द एक्सप्रेस के कोच नंबर बी/4 बर्थ 28 में सफर कर रहे थे ,इसी दौरान बिलासपुर में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के छात्र ट्रैन से कही जा रहे थे, जिन्हे छोड़ने उनके माता पिता पहुंचे थे। उन्ही में आलोक अग्रवाल और कुंतल खंडेलवाल नामक व्यक्तियों ने श्री बनर्जी के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई, और वे मारपीट करने लगे। एफआईआर के अनुसार दोनों आरोपितों ने बनर्जी के साथ छीनाझपटी और लूटपाट भी की। आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ मारपीट की घटना के बाद रायपुर से लेकर नागपुर तक हड़कंप मच गया। शिकायत पर रायपुर जीआरपी ने शून्य में अपराध दर्ज कर धारा 523, 294 और 506 अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया था, घटना की गम्भीरता को देखते हुए बाद में धारा 363, 392, 511 और 34 भी जोड़ा गया। सभी धाराएं बेहद गंभीर और गैर जमानती है।
उधर बिलासपुर जीआरपी ने घटना की जाँच भी प्रारम्भ कर दी है। जीआरपी ने अपराध क्रमांक 35/24 रजिस्टर्ड किया है। जीआरपी की टीम आरोपितों के घरो में पहुंची पर आरोपित नहीं मिले ,बताते है कि घटना के बाद हुई एफआईआर के बाद से सभी आरोपित भूमिगत हो गए है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।