ज्ञानवापी परिसर में जारी रहेगा ASI सर्वे, मुस्लिम पक्ष की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली 04 अगस्त 2023: ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार ज्ञानवापी मस्जिद में होने वाले सर्वे पर रोक लगाने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ASI सर्वे जारी रहेगा। वजूखाने वाला हिस्सा छोड़कर ASI सर्वे होगा। किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।

दरअसल, अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने याचिका दायर करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें ASI को ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वे करने की अनुमति दी गई है। ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। मुस्लिम संस्था के एक वकील ने भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई की मांग की और पीठ से एएसआई को सर्वे करने से रोकने की अपील की। गौरतलब है कि भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (ASI) की टीम द्वारा ज्ञानवापी परिसर में सर्वे आज सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था। ज्ञानवापी परिसर के पास पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी थी. 7 बजे से शुरू हुए सर्वे पर 12 बजे रोक लगी थी।

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में ASI के सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

error: Content is protected !!