हरियाणा में आज अरविंद केजरीवाल की चुनावी सभा और रोड शो

हरियाणा में आज अरविंद केजरीवाल की चुनावी सभा और रोड शो

स्वतंत्रबोल
नई दिल्ली 20 सितम्बर 2024:
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल आज हरियाणा आ रहे हैं। वह यमुनानगर के जगाधरी में रोड शो करेंगे। इस दौरान वह जगाधरी से पार्टी प्रत्याशी आदर्श पाल के लिए प्रचार करेंगे। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे।

केजरीवाल का रोड शो दोपहर 1:30 बजे जगाधरी के झंडा चौक से शुरू होकर इंद्रा कॉलोनी तक जाएगा। आम आदमी पार्टी (AAP) ने जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गेम प्लान तैयार कर लिया है। इस प्लान के जरिए पार्टी के नेता हरियाणा चुनाव के दौरान इमोशनल कार्ड खेलेंगे। वे केजरीवाल के जेल जाने और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घटनाओं को चुनावी मुद्दा बनाकर उछालेंगे।

इसके अलावा सभी बड़े चेहरे और खुद केजरीवाल बड़ी रैलियों की जगह डोर-टू-डोर कैंपेन चलाएंगे। इससे उन्हें लोगों के बीच जाकर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। साथ ही वह अपनी पार्टी का एजेंडा जमीनी स्तर पर लोगों को समझा पाएंगे।रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस: क्या है आरपीएफ का महत्व, क्यों पड़ी इसकी आवश्यकता

error: Content is protected !!